Event Ashirwad Samaroh North 2024-25

जय महेश!

शिव जी के वंशज हम, माहेश्वरी होने पर गर्व है, नया साल नई शुरुआत, संग हर्षोल्लास का पर्व है। 14 अप्रैल रविवार एमपीएस नॉर्थ का आशीर्वाद समारोह बहुत ही जोश और उल्लास के संग शिव शक्ति इस विषय को साथ लेकर मनाया गया.

सुबह 8:30 बजे स्वादिष्ट नाश्ते के साथ कार्यक्रम की शुरवात हुई. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूपा चांडक और श्री सचिन जी सोमानी ने किया.

सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बड़े जोश के साथ शिव और पार्वती बने नन्हे कलाकार अंश और अंशिका तोतला को साथ लेकर शंखनाद की ध्वनि पर बड़े रोमांचक तरीके से मंच पर पधारे. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का यह जोशीला अंदाज आने वाले साल के लिए उनकी उत्तेजना बता रहा था.

गुरुजी के कर-कमलो द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद जयश्री बाहेती, रूपा चांडक,पल्लवी माणियार, प्रियंका तेला, प्राची राठी और पूजा चांडक द्वारा महेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति हुई.

गुरुजी और अभिभावकों के आशीर्वाद के साथ सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर

1. प्रीति मालपानी
2. अनूप बाहेती
3. विशाल लड्ढा
4. आशीष बंग
5. सुविधा सोमानी
6. सुरेश मालाणी
7. पल्लवी मनियर
8. शुभम करवा
9. रौशनी राठी
10. चेतन चांडक
11. प्रीति सोमानी
12. हितेश झंवर
13. प्रियंका तेला
14. अमेय झंवर
15. प्रज्ञा डागा
का बैज और प्रमाणपत्र देकर अभिनंदन हुआ.

साथ ही कार्यक्रम में पधारे सभी सम्माननीय अभिभावकों का श्रीफल के साथ स्वागत हुआ. इस वर्ष आशीर्वाद समारोह की सबसे खास बात थी कि हमने ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों को हमारे साथ जोड़ने की कोशिश की.
आशीर्वाद समारोह के प्रमुख वक्ता थे कृष्ण भक्त श्री तोषण निमाई दास जी, जो सुप्रसिद्ध इस्कॉन संस्था के माध्यम से कृष्ण भक्ति एवं भागवत गीता का संदेश जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है.
गुरुजी ने अपने ज्ञान के प्रकाश में हम सबको शिव और शक्ति कैसे संसार को सुचारू रूप से चलाते है अर्थात परिवार में सामंजस्य कैसे बनाते हैं इस पर प्रवचन दिया. ऐसे कृष्ण भक्त गीतोपदेशक व्यक्तित्व ने हमें अपने ज्ञान रस में डुबाया.
कार्यक्रम के अगले सत्र मे हमारी अध्यक्षा श्रीमती प्रीतिजी मालपानी ने गत वर्ष मे किये गये कार्य एवं आने वाले वर्ष की रूपरेखा हमारे साथ साझा की.
अंत में एक खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुती हुई. जिसे प्रस्तुत किया था रोशनी एवं कमल राठी ने. इस नृत्य प्रस्तुती के साथ हमारा कार्यक्रम अपने आयाम तक पहुंचा और धन्यवाद देने के लिए श्री अनूप जी बाहेती ने मंच संभाला.
समिति के सभी सदस्य पल्लवी माणियार, प्रीतेश माणियार, प्रवीण चांडक, गिरीश साबू, पुरुषोत्तम बजाज, कमल राठी, सुमित मुंदडा, आनंद मंत्री, ज्योति तोतला, विशाल लड्ढा, नीलम साबू, भावना मुंदडा के सहयोग से कार्यक्रम सफल रूप से संपन्न हुआ.

कुछ पंक्तियों में अगले साल के बारे में बताये तो
नए सदस्य जुड़ रहे हैं ,
और जो साथ हैं वह और खास हो रहे हैं.
सफल हुआ वर्ष का पहला त्यौहार ,
गुरुजी और बड़ों का मिला जो आशीर्वाद.
इसी तरह सबके सहयोग से ,
आने वाले साल को खूबसूरत बनाएंगे.
हर कार्यक्रम को हम एक साथ मिलकर,
एक नए आयाम तक ले जाएंगे.
हंसते मुस्कुराते जॉय आफ लाइफ मनाएंगे,
गिफ्ट ऑफ एजुकेशन से
परम आनंद की अनुभूति पाएंगे .
हम मारवाड़ी Samvid के माध्यम से
हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएंगे.
प्रेसिडेंट चॉइस के प्रयास से
कुछ नया अनुभव सभी के लिए लेकर आएंगे .
पिकनिक के बहाने से ,

हम परिवार और करीब आएंगे.
क्रिकेट में हारकर भी,
दूसरे टीम के लिए मुस्कुराएंगे.
दिवाली मिलन के लिए आतुर हम,
सभी कार्यक्रम धूमधाम से मनाएंगे,
एक दूजे के साथ से 2024 25
एक यादगार साल बनाएंगे .

हम MPF नॉर्थ परिवार ,
परिवारों को प्यार से जोड़े ,
खूबसूरत यादें बटोरे.
धन्यवाद