Event Picnic Central 2024-25

महेश प्रोफेशनल फोरम –
MPF Central Picnic 2024 इस साल की एक दिवसीय पिकनिक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रही। जिसका नाम – “जिज्ञासा” Indian Army पर निर्रदेर्शित जिसमे LEARNING THROUGH ENTERTAINMENT और UNITE REJUVENATE TRANSFORM इसी mission n vision के आधार पर पुरी दिनचर्या का आयोजन 22nd डिसेंबर 2024 को माऊली एग्रो रिसॉर्ट कासार साई डॅम, पुणे यहां किया गया था| जो कि पुणे से अधिकतम एक घंटे के दूरी पर है| यह ऐतिहासिक पिकनिक सुबह 8 बजे नाश्ते के साथ शुरू होकर शाम 7 बजे भोजन के साथ समाप्त हुई। आयोजन की शुरुवात अपने राष्ट्रध्वज को फहराकर हुई और गतिविधियों की शुरुवात कर्नल के विशेष स्वागत से हुई, जिसमें बच्चों ने फूल देकर उनका स्वागत किया और विशेष मार्चपास्ट के साथ उन्हें स्टेज पर ले जाया गया | उसके बाद सारे कमेटी मेंबर्स ने विशेष मार्चपास्ट करते हुए अतिथि और राष्ट्रध्वज को मानवंदना दी |

जिज्ञासा के तीन पड़ाव थे –
1. एकता की रणभूमि – जिसमें आ‌‌र्मी प्रशिक्षण life learning activities रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ धर्मदत्त जी गोयल द्वारा निर्देशित तथा उनके सानिध्य में Mission अद्वैत , Operation संजीवनी, Operation अभयम, Mission तपस का अनुभव दिया गया। सहभागीयों को चार रेजीमेंट में बांटा गया – पंजाब रेजीमेंट, बिहार रेजीमेंट, मराठा रेजीमेंट, राजपूताना राइफल्स और विशिष्ट रंग के ध्वज के साथ उन्हें पहचान दी गई। इसमें सहभागीत लोगों को सिखते और करते समय बहुत मजा आया।
2. उड़ान हौसलों की – दोपहर की गतिविधि में मास्टर अर्चित सावन कासट द्वारा स्वरचित देश के वीर जवानों पर आधारित कविता प्रस्तुत की। और कर्नल सर का मोटिवेशनल टॉक और इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया जो की छोटों से लेकर बड़ों तक हर एक के लिए उत्तेजित, प्रेरणादायी और transformative था। खासकर बच्चों ने भी इसका लुफ्त उठाया।
3.जीत का जश्न- अंत में एकता का जश्न जिसमें choreographer द्वारा जोश पूर्ण अनोखा योगिक dance session का प्रयोजन किया गया। इसमें भी सहभागी बहुत प्रफुल्लित हुए। और dance का एक नया अनुभव मिला।

जिज्ञासा की विशेषता कुछ इस प्रकार थी ।
1. Promotional Teasers- जो थीम से अनुरूप थे और जिज्ञासा का सफर धीरे-धीरे reveal करने में प्रभावशाली रहे|
2. जिज्ञासा selfie point – सारे participants को 4 रेजिमेंट में बांटा गया, इन सब का एकता का बिंदु था जिज्ञासा Selfie point
3. पहली बार एम पी एफ में सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन कमेटी के बच्चों ने किया है। यह नया initiative टीम जिज्ञासा ने किया है और वह बहुत अच्छे तरीके से सफल और संपन्न हुआ।
4. आठ साल के आयु के ऊपर के सब लोग ACTIVITY में सहभागी हो सकते थे यह इस आयोजन का विशेष था।
5. 8 साल के नीचे की आयु के बच्चों का विशेष प्रावधान किया गया।

इस तरह जिज्ञासा का सार मिलेंगे, जुड़ेंगे, सीखेंगे, बढ़ेंगे को मध्य नजर रखते हुए एक ऐतिहासिक दिन का आयोजन किया हुआ था।

प्रोजेक्ट डायरेक्ट श्री सावन कासट ॵर प्रोजेक्ट चेअरमन श्री प्रशांत इंदानी तथा पूरी टीम जिज्ञासा की मेहनत, लगन और एकात्मता की बुनियाद, झलक हम सब MPF वासियों को पूरे पिकनिक में हर पल देखने मिली |

जय हिंद

COMMITTEE

Mr. Sawan Kasat (Director), Mr. Prashant Indani (Chairman)